भोपाल। नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए जिला तथा विकासखण्ड स्तरों पर बनाए गए अस्थाई स्क्रीनिंग कैम्प, आश्रय स्थलों में अनिवार्य रूप से रखे गए लोगों को मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान करने के संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सभी सीएमएचओ तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिए हैं। जिले के नागरिक कोविड-19 महामारी संकट के दौरान तनाव, उदासी असहायता, नींद न आना जैसी समस्या होने पर मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए डॉ निधि सिंह चैहान मोबाईल नम्बर 7987886170 पर दोपहर 12 बजे से शाम 04 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि माननीय सर्वोच्य न्यायालय के आदेश के अनुपालन में समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सविल सर्जन, सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक तथा समस्त तिल चिकित्सालय मध्यप्रदेश में जिला एवं विकासखण्ड स्तरों पर कोविड-19 के स्क्रीनिंग कैम्पस-आश्रय स्थल में रखे गए लोगों को मनोवैज्ञानिक परामर्श की सेवाएं उपलब्ध कराई जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह सेवाएं प्रदेश के समस्त जिला चिकित्सालयों में स्थापित मनकक्ष, राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत स्टाफ (मानसिक रोग विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी जो मानसिक स्वास्थ्य में प्रशिक्षित हो चिकित्सा मनोवैज्ञानिक) तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अन्य कार्यक्रमों के अंतर्गत पदस्थ मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के माध्यम से अस्थायी स्क्रीनिंग कैम्पस-आश्रय स्थल में रखे गए लोगों को मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान किया जाए। इसके लिए उनके आवागमन एवं सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश द्वारा एक हैल्पलाईन सेवा 18002330175 नम्बर पर 24ग7 आंरभ की गई है। मानसिक प्रदाताओं द्वारा इस नम्बर पर स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं द्वारा दी जा रही मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवा का भी उपयोग किया जा सकता है।
मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए हेल्पलाईन नम्बर 7987886170 पर करें कॉल