4 दिन बाद मिली राहत, खुले बाजार  
 


" alt="" aria-hidden="true" />


ग्वालियर कोरोना वायरस के चलते 4 दिन के टोटल लॉकडाउन के बाद लोगों को आज जिला प्रशासन ने थोड़ी राहत दे दी है। दो दिनों तक मिली इस राहत में लोग रोजमर्रा के जरूरी सामान ले सकेंगे। इसमें दूध डेयरियां सुबह 9 बजे तक खुलेंगी। जबकि किराना दुकानों को शाम 4 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, फ्लोर मिल व बैंक भी तय समय सीमा में खोले जाने के आदेश दिए गए है।


टोटल लॉकडाउन से मिली इस राहत में साफ कहा गया है कि बाजार में भीड़ न हो। कोरोना वायरस एक से किसी दूसरे में ट्रांसर्फर न हो इसके लिए बाजार में लोग एक-दूसरे से निश्चित दूरी बनाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करें।खास बात ये है कि टोटल लॉकडाउन से मिली राहत को बनाए रखना अब आम लोगों की ही जिम्मेदारी होगी। अगर इस राहत में बाजारों में भीड़ हुई और सोशल डिसटेंस का पालन नहीं किया गया तो जिला प्रशासन एक बार फिर टोटल लॉकडाउन का फैसला ले सकता है।


सब्जियां और फल पर अभी राहत नहीं